मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी और दुनिया के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से रुपया फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से छह पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 69.47 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। बाजार के जानकारों के मुताबिक, घरेलू मुद्रा बाजार खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए तनाव से भी प्रभावित हुआ है। [@ ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’]
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]