businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयटा को पछाड नंबर वन बनी फॉक्सवैगन

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 volkswagon beat toyota in saleटोक्यो। कार ब्रिकी मामले में फॉक्सवैगन अब नंबर वन पर आ गई है। इस रेस में फॉक्सवैगन ने टोयटा को पछाड दिया है। गौरतलब है कि इस रेस में इससे पहले जापान की कार कंपनी टोयटा नंबर पर थी। लेकिन आज जारी हुए बिक्री के आंकडों के अनुसार जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन अब नंबर 1 पर आ गई है।

आंकडोे के अनुसार फॉक्सवैगन इस वर्ष पहली छमाही में बिक्री के मामले में टोयोटा से आगे निकल गई। टोयोटा ने इस बार जनवरी-जून की छमाही में 50.2 लाख गाडियां बेचीं जबकि फॉक्सवैगन ने 50.4 लाख कारें बेची हैं। इस रेस में तीसरे स्थान पर अमेरिका की जनरल मोटर्स (जीएम) रही। जनरल मोटर्स ने 48.6 लाख कारें बेची हैं।