फोक्सवैगन 5000 से अधिक वाहनों की वापस मंगाएगी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2016 | 

बीजिंग। वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन अपने वाहनों के खराब सनरूफ को ठीक करने के लिए 5,000 से अधिक गाडिय़ों को खरीदारों से वापस मंगवाएगी। यह बात बुधवार को चीन के नियामक ने कही।
चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन के बयान के मुताबिक, कंपनी 5,462 वाहन मंगवाएगी। यह प्रक्रिया 20 जुलाई को शुरू होगी।
बयान के मुताबिक, इन वाहनों में 26 अप्रैल, 2007 से 17 जून, 2008 के बीच बनी 623 आयातित फेटॉन सेडान कारें और तीन मई, 2007 से 18 जून, 2008 के बीच बनी 4,839 आयाति ऑडी ए8एल कारें शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, प्रभावित कारों में सनरूफ फ्रेम के साथ मजबूती से नहीं जुड़ता है और वाहन चलाते वक्त यह अलग होकर गिर सकता है।
कंपनी सभी प्रभावित कारों की जांच करेगी और बिना शुल्क लिए खराब हिस्से बदलेगी। (आईएएनएस/सिन्हुआ)