businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में 1,03,569 कारें ठीक करेगी फोक्सवैगन

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 volkswagen to recall 103569 vehicles in china 26869बीजिंग। जर्मन कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने कुछ तकनीकी गड़बडिय़ों के कारण चीन में अपनी 1,03,569 टुआरेग कारों को ठीक करने का फैसला किया है।

चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन के बयान के मुताबिक इन कारों में एक पुर्जा नहीं लगाया गया है, जिसके कारण कार के ब्रेक पैडल के अपने स्थान से हटने की संभावना रहती है।

बयान के अनुसार कंपनी कारों को ठीक करने के लिए अपने पास लेने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू करेगी। इन आयातित वाहनों का निर्माण 12 जनवरी 2010 से 19 जनवरी 2016 के बीच हुआ है।

कंपनी का कहना है कि इन प्रभावित कारों के ब्रेक पेडल पाइवट पिन में संभवत: सक्र्लिप नहीं लगाए गए हैं।

यदि ब्रेक पेडल अपने स्थान से हट जाता है, तो कार चालक ब्रेक नहीं लगा सकते हैं, जिसके कारण कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है।

फोक्सवैगन ने सभी प्रभावित वाहनों की जांच करने और उनके खराब पुर्जे को बिना शुल्क बदलने का वादा किया है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)