फॉक्सवैगन की मेक इन इंडिया एमियो लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2016 | 

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन ने अपनी पहली मेक इन इंडिया कॉम्पैक्ट सेडान एमियो को
भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ज्ञातव्य है कि फॉक्सवैगन की एमियो एक
सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.24
लाख रूपए है। एमियो कों कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी का
दावा है कि एमियो पूर्ण रूप से मेक इन इंडिया कार ह। इस कार में 1.2-लीटर
एमपीआई, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल
गियरबॉक्स से लैस किया गया है। अब कार के अन्य फीचर्स पर नजर डाले तो इस
कार के एक्सटीरियर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया फ्रंट बंपर, फॉग लैंप, नया
एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही इस कार में क्रूज कंट्रोल, रेन
सेंसिंग वाइपर, एंटी-पिच पावर विंडो, फ्रंट आर्म रेस्ट और स्टैटिक
कॉर्नरिंग लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो टचस्क्रीन
मल्टी-मीडिया म्यूजिक सिस्टम, आई-पॉड कनेक्टिविटी, फोनबुक, ऑटोमेटिक एसी,
इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लव बॉक्स, टिल्ट-टेलिस्कोपिक
स्टीयरिंग व्हील और रियर एसी वेंट दिए गए हैं। सिक्योरिटी फीचर्स में
डाइवर-पैसेंजर साइड एयरबैग व एबीएस स्टैंडर्ड और पार्किंग सेंसर के साथ
रियर व्यू कैमरा भी कार में मौजूद हैं।