वोडाफोन बोनांजा:10 मिनट का फ्री टॉकटाइम
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | 

नई दिल्ली। वोडाफोन ने वोडाफोन सुपरनेट पर जारी वोडाफोन डिलाइट्स बोनांजा
योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं को 10 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम देने का ऎलान
किया है। इस अतिरिक्त टॉकटाइम का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बेटर टाइप
करके इसे 199 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद उनके नंबर पर 30 मिनट के अंदर
10 मिनट का टॉकटाइम आ जाएगा।
इसी सप्ताह उपभोक्ताओं को 67 फीसदी तक अतिरिक्त डेटा उपलब्ध कराने के ऎलान
के बाद वॉइस पर इस विशेष ऑफर की घोषणा की गई थी। वोडाफोन डिलाइट्स बोनांजा
के बारे में वोडाफोन इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता) संदीप कटारिया ने कहा,
हमें गर्व है कि हमारा वोडाफोन सुपरनेट अब तक का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है।
नेटवर्क पर होने वाली हर बातचीत महत्वपूर्ण है और इसका बिना किसी बाधा के
पूरा होना बेहद जरूरी है। हालांकि फिर भी कभी कभी बातचीत बीच में ही अधूरी
रह जाती है। इसी के मद्देनजर हम उपभोक्ताओं के लिए 10 मिनट टॉकटाइम का ऑफर
लेकर आए हैं।
प्रीपेड उपभोक्ताओ के लिए ये निशुल्क मिनट अगले दिन मध्यरात्रि तक वैध
होंगे और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग अवधि के अंत तक वैध रहेंगे। एक
महीने तक चलने वाले बोनांजा के दौरान एक बार इस निशुल्क टॉकटाइम का लाभ
उठाया जा सकता है और यह केवल तभी लागू होगा जब आप अपने वोडाफोन कनेक्शन से
इसी सर्कल के दूसरे वोडाफोन नंबर पर फोन कर रहे हों।
(आईएएनएस)