वीवो ला रहा दो-दो सेल्फी कैमरा वाला वी5 प्लस
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2017 | 

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो के लिए भारतीय बाजार में बीता
वर्ष शानदार रहा और अब कंपनी इस वर्ष भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप
फोन वीवो वी5 प्लस उतारने की तैयारी कर चुकी है।
कंपनी का दावा है कि वीवो वी5 प्लस 20 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरा वाला भारतीय बाजार का पहला फोन होगा।
इसके पिछले संस्करण वीवो वी5 में 20 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा और फ्रंट फेसिंग ‘मूनलाइट ग्लो’ फ्लैश लाइट दिया गया था।
वहीं
वीवो वी5 प्लस में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इसमें एक 20 मेगापिक्सल का
और दूसरा आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का रियर
कैमरा भी है।
वीवो ने दो सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 27,980 रुपये रखी है।
वीवो शुरू से कैमरा और म्यूजिक पर फोकस कर रहा है और इस नए मोबाइल में भी कंपनी ने उसी का ध्यान रखा है।
डिजाइन
की बात की जाए तो आईफोन-7 जैसा दिखने वाला यह फुल मेटल बॉडी फोन प्रीमियर
श्रेणी का नजर आता है। इयरपीस के बाईं ओर कैमरा सेंसर और दाईं ओर फ्लैश और
सेंसर दिया गया है, जबकि फिंगरप्रिंट स्कैनर सामने ही दिया गया है।
20
मेगापिक्सल रेजोल्यूशन पर सेल्फी शानदार आती है और दूसरे सेल्फी कैमरा का
उपयोग ‘बोकेह’ मोड में करने के लिए है। दूसरे सेल्फी कैमरा की मदद से बोकेह
मोड पर ऐसी तस्वीर खींची जा सकती है, जब किसी खास जगह फोकस करना हो और
पृष्ठभूमि धुंधली रखनी हो।
वीवो वी5 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, चार जीबी का रैम और 64 जीबी क मेमोरी से लैस है और दो सिम कार्ड सपोर्ट करता है।
इसकी सबसे खास बात यह रही कि इस्तेमाल के दौरान फोन के गर्म होने की समस्या नहीं आ रही। फोन का स्कैनर भी शानदार है।
वीवी वी5 प्लस में 3160 एमएच की बैटरी है जो मध्यम से अधिक इस्तेमाल करने पर 26 घंटे तक चलती है।
(आईएएनएस)
[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]
[@ ये बातें सुनने के लिए बेकरार रहती हैं लडकियां]
[@ प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो...]