"विस्तार" 9 जनवरी से शुरू करेगी मुंबई-अहमदाबाद के बीच उडान
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2014 | 

नई दिल्ली। टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम वाली एयरलाइन कंपनी विस्तार ने नौ जनवरी को दिल्ली से मुंबई और अहमदाबाद के बीच उडान के साथ अपना परिचालन शुरू करने की घोषणा की। टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच पूर्ण सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन के स्वामित्व में 51:49 का अनुपात है। एयरलाइन ने आज रात साढे दस बजे से अपनी बुकिंग शुरू कर दी। विस्तार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली विस्तार का मुख्य केंद्र है और एयरलाइन शुरूआत में मुंबई और अहमदाबाद के लिए उडानें उपलब्ध कराएगी। विस्तार 148 सीटों वाली एयरबस ए320-200 का परिचालन करेगा जिसमें 16 सीटें बिजनेस क्लास की, 36 प्रीमियम इकोनॉमी और 96 इकोनॉमी क्लास की होंगी। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टेइक येओह ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह दिन कई महीनों की कडी मेहनत का नतीजा है।