माल्या यूएस के चेयरमैन पद से हटे,ब्रिटेन में बसेंगे
Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2016 | 

नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरूवार को यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। वह अब ब्रिटेन स्थानांतरित होंगे। इस कंपनी की स्थापना उनके परिवार ने की थी, लेकिन अब इस पर वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का नियंत्रण है।
माल्या के यूनाइटेड स्पिरिट्स के बोर्ड से हटने से उनके और डियाजियो के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया है। यूबी समूह की कंपनियों को दिए ऋण में अनियमितताओं के आरोपों से यह विवाद पैदा हुआ था। माल्या ने कंपनी से हटने की घोषणा करते हुए कहा,अब समय आ गया है कि जब मुझे अपने डियाजियो तथा यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ संबंधों को लेकर सभी आरोपों और अनिश्चितताओं को दूर करना चाहिए। मैं अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे रहा हूं।
उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि मैं डियाजियो और यूएसएल के साथ शतोंü पर सहमति बना पाया हूं। हमने जो समझौता किया है, उससे मेरे परिवार की विरासत संरक्षित रहेगी। माल्या ने अपनी भविष्य की योजना के बारे में कहा कि मैंने हाल में 60 साल पूरे किए हैं। अब मैंने इंग्लैंड में अपने बच्चों के पास अधिक समय बिताने का फैसला किया है।
माल्या ने डियाजियो के साथ ब्रिटेन को छोडकर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा न करने का करार किया है। यह घटनाक्रम ऎसे समय हुआ है, जब सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक और एसबीआई ने माल्या, उनके समूह की होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज तथा लंबे समय से ठप किंगफिशर एयरलाइंस को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया है।