businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विजय माल्या सनोफी इंडिया का अध्यक्ष पद छो़डेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vijay mallya quits as chairman sanofi india 23540 मुंबई। कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या ने फार्मा कंपनी सनोफी इंडिया लिमिटेड (एसआईएल) का अध्यक्ष पद छो़डने का फैसला किया है। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि माल्या ने आगामी सालाना आम बैठक में फिर से निदेशक चुने जाने की दावेदारी नहीं करने का अपना फैसला जता दिया है।

माल्या पहली बार कंपनी में 1973 में निदेशक बने थे। तब कंपनी का नाम होएस्ट फार्माश्यूटिकल्स लिमिटेड था। माल्या दिसंबर 1983 से ही कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष हैं। माल्या ने अपने बयान में कहा, ""मुझे इस कंपनी के बोर्ड की अध्यक्षता करने और इस लंबी अवधि में इसमें शानदार विकास करने और समृद्धि बढ़ाने का सुअवसर मिला है।"" सनोफी के प्रबंध निदेशक श्ौलेश अय्यंगर ने कहा कि माल्या के नेतृत्व में गत 10 साल में कंपनी की बिक्री 800 करो़ड रूपये से बढ़कर 2,000 करो़ड रूपये हो गई और शेयरों की कीमतत 1,655 रूपये से बढ़कर 4,358 रूपये हो गई। वहीं, बाजार मूल्य तीन गुना हो गया और कर्मचारियों की संख्या 1,500 से बढ़कर 3,700 हो गई। (IANS)