कबाड में बिका विजय माल्या का लग्जरी प्लेन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

नई दिल्ली। उद्योगपति विजय माल्या का लग्जरी 11 सीटों वाला प्लेन कबाड में बिक गया है। जी हां, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानि एमआईएएल ने एक वक्त तक विजय माल्या की मिल्कियत रहे किंगफिशर के एयरक्राफ्ट को कबाड के तौर पर महज 22 लाख रूपये में बेच दिया है।
इसे मुंबई स्थित कुर्ला की कंपनी साइलेंट एंटरप्राइजेज ने खरीदा है। ये कंपनी इस 11 सीटर जेट के अलग-अलग पार्ट्स करेगी। विजय माल्या के रूतबे में चार चांद लगाने वाले इस जेट पर अब इस कंपनी के कर्मचारी सवारी कर रहे हैं और वो इस प्लेन के अलग-अलग हिस्से करने के लिए रोजाना 8 घंटे लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि 2005 में ओबरॉय गु्रप से यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास आया ये 30 साल पुराना जेट अगले 4 दिनों में कबाड में तब्दील हो जाएगा।
दरअसल, किंगफिशर पर एमआईएएल का 53 करो़ड रूपये बकाया है और अब एयरपोर्ट इसे वसूलने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।