चने के वायदा भाव में जोरदार उछाल, हाजिर बाजार में भी रही तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2019 | 

नई दिल्ली/इंदौर। चने की आपूर्ति कम होने की आशंकाओं के बीच सोमवार को चने के वायदों में जोरदार उछाल आया, जिससे हाजिर बाजार में भी तेजी का माहौल रहा। दिल्ली और इंदौर की अनाज मंडियों में चने के भाव में 25-50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जबकि नागपुर में चने मं 100 रुपये प्रति क्विंटल ऊपर के भाव पर कारोबार हुआ।
वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) पर चने का चालू महीने डिलिवरी सौदा पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 3.63 फीसदी के उछाल के साथ 4,503 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपरी स्तर छूने के बाद 142 रुपये यानी 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 4,487 रुपये प्रतिक्विंटल पर रहा। चने के अन्य वायदा सौदों में भी तेजी दर्ज की गई।
दिल्ली की लॉरेंस रोड मंडी में राजस्थान लाइन चने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 4,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ, जबकि मध्यप्रदेश लाइन चने का भाव 50 रुपये की बढ़त के साथ 4,450 रुपये प्रतिक्विंटल रहा। राजस्थान के बीकानेर में चने का भाव 4,425 रुपये प्रतिक्विंटल रहा। नागपुर में चने में 100 रुपये की बढ़त के साथ 4,350-4,400 रुपये प्रतिक्विंटल पर कारोबार हुआ।
मध्यप्रदेश के इंदौर में चने का भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 4,375-4,400 रुपये प्रतिक्विंटल रहा।
ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि चने का वायदा बाजार सटोरियों की गिरफ्त में है, इसलिए तेजी देखी जा रही है, जबकि उत्पादन में कमी की आशंका बाजार में पहले से ही है और इस पर बाजार अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है।
(आईएएनएस)
[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]
[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]