businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेरिजॉन ने कर्मचारियों को दी छंटनी की चेतावनी

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 verizon warns of layoffs 562933सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी दूरसंचार वाहक वेरिजॉन ने अपने ग्राहक सेवा कर्मचारियों को आसन्न छंटनी के बारे में चेतावनी दी है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, 6,000 से अधिक कर्मचारियों को छंटनी के बारे में कंपनी से संदेश प्राप्त हुआ।

द वर्ज के मुताबिक छंटनी की चेतावनी के रूप में कंपनी ने इस साल पहली तिमाही में 127,000 पोस्टपेड ग्राहकों को खो दिया।

कंपनी ने मार्च में सौम्यनारायण संपत को वेरिजॉन कंज्यूमर ग्रुप का सीईओ नियुक्त किया, जो इसके ग्राहक सेवा संचालन की देखरेख करते हैं।

कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को उनकी पसंद पर निर्णय लेने के लिए 7 जून की समय सीमा दी है।

रिपोर्ट में बुधवार देर रात कहा गया, जो लोग नए पदों के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें काम पर रखने की गारंटी नहीं है, और जो लोग विच्छेद विकल्प नहीं लेते हैं, उनके लिए 23 जून की तारीख है, जब वेरिजॉन कर्मचारियों को कंपनी में उनके भविष्य के बारे में सूचित करेगा।

--आईएएनएस

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]