businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

HMTकी हल्द्वानी इकाई बंद करने पर रोक

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uttarakhand hc stays order to close down haldwani unit of hmt 137160नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार के हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) के हल्द्वानी के रानीबाग स्थित कारखाने को बंद करने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अदालत ने गुरूवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय और राज्य सरकार, दोनों को नोटिस जारी कर छह हफ्ते में जवाब मांगा है।

अदालत ने यह भी पाया कि कारखाने का प्रबंधन ही इसके कुप्रबंधन के पीछे है। अदालत को याचिकाकर्ता (एचएमटी वर्कर्स एसोसिएशन) द्वारा सूचित कराया गया कि सरकार ने 17 नवंबर को इस इकाई को बंद करने का फैसला लिया, जिसे लेकर उनका कहना है कि यह सही तरीका नहीं है।

याचिका में दलील दी गई कि अतीत में फैक्ट्री के कई विशेष ऑडिट किए गए लेकिन इसे बंद करने की सिफारिश कभी नहीं की गई। यहां 1988 के बाद से कार्यरत सैकडों श्रमिक बेसहारा छोड दिए गए हैं। याचिकाकर्ता के वकील कार्तिकेय गुप्ता ने अदालत से कहा कि वेतन का विवाद अभी भी निपटा नहीं है और ऎसी स्थिति में फैक्ट्री को बंद करना अवैध है।

सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की एकल पीठ ने एचएमटी कारखाने को बंद करने के केंद्रीय श्रम मंत्रालय के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी और छह सप्ताह के भीतर इस पर जवाब मांगा। (आईएएनएस)