businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार 15वें दिन भी बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 up for 15th straight day petrol crosses rs 86 a litre in mumbai 316746नई दिल्ली। घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 15वें दिन सोमवार को भी बढ़े। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर रहा।

डायनैमिक प्राइसिंग सिस्टम दोबारा 14 मई को अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है।  

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 86.06 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि एक दिन पहले रविवार को यहां पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर था।

दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम सोमवार को क्रमश: 78.27 रुपये, 80.91 रुपये और 81.26 रुपये प्रति लीटर हो गए।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम बढक़र क्रमश: 69.17 रुपये, 71.72 रुपये, 73.64 रुपये और 73.03 रुपये प्रति लीटर हो गए।

दाम बढऩे के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि घरेलू बाजार में तेल के दाम में बढ़ोतरी मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के कारण होती है, क्योंकि कच्चे तेल का दाम ऊंचा होने से आयात महंगा हो जाता है।

मगर, पिछले सप्ताह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में करीब चार से पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी है और बें्रट क्रूड की कीमत इस समय 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है।

(आईएएनएस)

[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]


[@ नई कार खरीदने जा रहे हैं या बाइक, काम आएंगी ये बातें ....]