businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की 3.25 करोड़ की धोखाधड़ी की CBI जांच शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 united india insurance cheated of rs 325 core cbi files case 145069नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के दो अधिकारियों समेत अन्य पर कथित रूप से कंपनी को साल 2009-14 के दौरान 3.25 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया।

एजेंसी ने महाराष्ट्र के लातूर में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के अलावा 8 वाहन मालिकों पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, जालसाजी, भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इन आरोपियों ने कथित रूप से 16 वाहनों पर इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी और जाली दस्तावेजों के आधार पर बीमा की रकम (कवर नोट) जारी करवा ली थी, जबकि वास्तव में ये वाहन केवल दुर्घटना का शिकार हुए थे।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के घरों और दफ्तरों पर महाराष्ट्र के लातूर, जलगांव, अकोला, परभनी, उस्मानाबाद और पुणे में छापे मारे गए और कुछ आपत्तिजनक दस्ताबेज बरामद किए गए। (आईएएनएस)