नई दिल्ल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को लोकसभा में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वह 2023-24 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखेगी। वित्त मंत्री राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) अधिनियम, 2003, मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति और मैक्रो-इकोनॉमिक ढांचे पर विवरण भी प्रस्तुत करेंगी।[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]