businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहली तिमाही में यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ 68 प्रतिशत घटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 union bank net profit down 68 percent in q1 66634मुंबई। भारत सरकार के उपक्रम यूनियन बैंक ने शनिवार को कहा है कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में 166.32 करोड़ रुपये की कमी आई है। इससे पहले के वर्ष में इसी अवधि में 518.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि जनवरी-मार्च की अवधि के मुकाबले इस तिमाही का शुद्ध लाभ 72.2 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही में वैश्विक व्यवसाय में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह 30 जून, 2015 को पांच लाख 82 हजार 817 करोड़ रुपये का था, जो 30 जून, 2016 को छह लाख सात हजार 280 करोड़ रुपये रहा।

इस वर्ष 30 जून को अनुपयोज्य आस्तियां (एनपीए) 6.16 प्रतिशत रहीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये 3.08 प्रतिशत थीं। बासेल थ्री के तहत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 30 जून को 10.75 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के 10.14 प्रतिशत से अधिक है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंक ने 58 लाख से अधिक खाते खोले, जिनमें इस वर्ष 30 जून को 892 करोड़ रुपये थे। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 721 करोड़ रुपये पूंजी डालने की घोषणा की है।
(आईएएनएस)