ब्रिटेन में 2016 में कार उत्पादन 17 वर्षों के शीर्ष पर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2017 | 

लंदन। ब्रिटेन में कार उत्पादन 2016 में पिछले 17 सालों में सबसे अधिक रहा है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर एंड ट्रेडर्स (एसएमएमटी) ने बुधवार को कहा कि निर्यात में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि रही है और 13.5 करोड़ वाहनों का निर्यात किया गया है।
यूरोपीय संघ के देशों को ब्रिटेन द्वारा कारों का निर्यात पिछले साल की तुलना में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,58,680 रहा है।
यह वृद्धि तुर्की, जापान और कनाडा में भी देखी गई है।
‘बीबीसी’ के अनुसार, ब्रिटेन में 15 कारों के निर्माण के कारखाने हैं जहां 1,69,000 लोग काम करते हैं।
जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन पिछले वर्ष से 11 प्रतिशत की उत्पादन वृद्धि के साथ 5,44000 निसान का 6.5 प्रतिशत बढक़र 5,7000, मिनी कूपर का 4.9 प्रतिशत बढक़र 2,10,000 और होंडा का 12 प्रतिशत बढक़र 13,4000 रहा है। (आईएएनएस)
[@ पत्नी ने लगाई डांट तो पति ने दे दिया तलाक]
[@ कैटरीना और मिसेज खान के जलवों से मशहूर हो रहा हमारा झालाना ]
[@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]