एमसीएक्स पर ढाई महीने बाद 33 हजारी हुआ सोना
Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2019 | 

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में आई जोरदार तेजी से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना करीब ढाई महीने बाद 33 हजारी हो गया। एमसीएक्स पर सोने का भाव सबसे सक्रिय सौदे में 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया है।
विदेशी बाजारों में सोने में लगातार चार दिनों से तेजी बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 1,361 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया, जोकि 11 मई 2018 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,363.50 डॉलर प्रति औंस तक चला गया था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अगस्त एक्सपायरी वायदा अनुबंध में शाम 19.48 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 241 रुपये यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 33,344 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। एमसीएक्स पर इससे पहले सोने का भाव इस साल 26 फरवरी को 33,598 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक उछला था।
एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में 171 रुपये की तेजी के साथ 37,276 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 37,685 रुपये प्रति किलो तक उछला।
कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में 6.85 डॉलय यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,350.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव 1,361.95 डॉलर प्रति डॉलर तक चला गया।
हालांकि चांदी के जुलाई अनुबंध में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और मजबूत घरेलू मांग के कारण सोने में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि भूराजनीति तनाव के कारण सोने की तरफ निवेशकों का रुझान बढऩे से पीली धातु के भाव को सपोर्ट मिल रहा है।
(आईएएनएस)
[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]
[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]