businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर के नए फीचर से यूजर्स खुद को 'अनमेन्शन' कर सकेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 twitter testing new feature to let users unmention themselves 511027सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा कि वह यूजर्स के लिए उन वार्तालापों से खुद को हटाने के एक नए तरीके का परीक्षण कर रहा है, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि कुछ यूजर्स के लिए फिलहाल यह एक्सपेरिमेंटल फीचर वेब पर उपलब्ध है।

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा, "हम अनमेंशनिंग के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जो आपकी शांति की रक्षा करने और बातचीत से खुद को दूर करने में आपकी मदद करने का एक तरीका है, जो अब आप में से कुछ के लिए वेब पर उपलब्ध है।"

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने संभावित रूप से नागरिक उल्लेखों को रखने के लिए कई सुविधाओं का परीक्षण या तैनाती की है, जिसमें एक एंटी-हेरास्मेंट सेफ्टी मोड भी शामिल है।

हाल ही में, ट्विटर ने घोषणा की थी कि यह यूजर्स को पोस्ट करने के बाद टाइपोस और एर्स को ठीक करने के लिए अपने ट्वीट्स को संपादित करने की अनुमति देने के लिए काम कर रहा है।

कंपनी ने कहा कि वह आने वाले महीनों में ट्विटर ब्लू ग्राहकों के साथ फीचर का परीक्षण शुरू करने की योजना बना रही है।

यह खबर तब आई जब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में 3 अरब डॉलर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

--आईएएनएस

[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]