businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टि्वटर की फि्लपबोर्ड को खरीदने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter plans to buy flipboardन्यूयार्क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर आलेख साझा करने वाले एप्लीकेशन फि्लपबोर्ड को खरीदने के लिए उससे बात कर रही है। वेंचरबीट डॉट कॉम की एक रपट के मुतााबिक, इस अधिग्रहण के लिए टि्वटर एक अरब डॉलर मूल्य से अधिक मूल्य के शेयरों के रूप में भुगतान कर सकती है। कैलिफोर्निया की कंपनी फि्लपबोर्ड की स्थापना 2010 में हुई थी और कंपनी ने क्लीनर पकिंüस कॉफील्ड एंड बायर्स, इंडेक्स वेंचर्स, इनसाइट वेंचर पार्टनर्स और रिजवी ट्रैवर्स मैनेजमेंट जैसे निवेशकों से 16 करोड डॉलर से अधिक जुटाए हैं। इस अधिग्रहण के कारण टि्वटर एवं फि्लपबोर्ड एप के एकीकरण से फि्लपबोर्डü बडे ब्रांडों के विज्ञापन से लाभ उठा सकती है। फि्लपबोर्ड टि्वटर के सभी उपयोगकर्ताओं तक अपना विस्तार कर पाएगी। वेंचरबीट के मुताबिक फरवरी में जब फि्लपबोर्ड ने एक पूर्ण वेब एप माइक मैकक्यू लांच किया था, तब कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि फि्लपबोर्डü के सक्रिय पाठकों की मासिक संख्या पांच करोड है।