TVS सभी कर्मचारियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2021 | 

नई दिल्ली। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त कोविड -19 टीकाकरण करवाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि यह टीकाकरण अभियान जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप है और देश भर में 35,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कंपनी के कर्मचारियों को कवर करेगा।
प्रारंभिक चरण में, वैक्सीन 60 और पुरानी बीमारी से जूझ रहे 45 वर्ष के लोगों को लगाई जाएगी।
कंपनी ने कहा, "इस टीकाकरण अभियान के साथ, हम अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए अपना प्रयास जारी रख रहे हैं।" (आईएएनएस)
[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]
[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]
[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]