अब TVS की विक्टर भी हुई अपडेट
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2016 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी चर्चित ने
बाइक विक्टर का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स
शोरूम कीमत 49490 रुपए से शुरू है। लॉन्चिंग के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी
के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड सर्विस जेएस श्रीनिवासन ने कहा कि वर्ष 2002
में पहली बार लॉन्च की गई टीवीएस विक्टर की सफलता ने भारत में टीवीएस मोटर
की फाउंडेशन लेड की थी।
श्रीनिवासन ने कहा कि हमें कोई शंका नहीं है
कि यह मोटरसाइकिल हमारे उपभोक्ताओं को पसंद आएगी। अब जानते हैं अपडेटेड
विक्टर के फीचर्स के बारे में। अपडेटेड विक्टर में एक एडवांस्ड एंड
रिफाइन्ड थ्री वॉल्व ईकोथ्रस्ट इंजन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट है। कंपनी का दावा
है कि अपडेटेड विक्टर 76 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। टीवीएस विक्टर
में ड्रम और डिस्क दोनों विकल्प दिए गए हैं। जिनकी रसपेक्टिवली कीमत 49490
और 51490 रुपए है।