businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उद्योग जगत की मांग,उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढावा दे सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 trade bodies seek concessions to boost consumer electronics manufacturing sectorनई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने रविवार को मेक इन इंडिया अभियान के लक्ष्यों की प्राप्त के लिए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढावा देने के लिए मांग और आपूर्ति पक्ष को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-फिक्की और वैश्विक लेखाकार कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग-ईऎंडवाई की साझा रपट में अन्य सुझावों सहित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक को मानद निर्यात दर्जा देने और विभिन्न देशों में व्यापार समझौते के विस्तार के सुझाव दिए हैं। उद्योग मंडल ने यहां जारी बयान में कहा,फिक्की-ईवाई रपट में वस्तुओं पर सरकारी योजनाओं का विस्तार और विभिन्न करों में सुधार के सुझाव शामिल हैं। जैसे उत्पाद शुल्क को 12 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया जाए।

सामानों की अंतरराज्यीय खरीददारी के लिए केंद्रीय बिक्री कर-सीएसटी में छूट और निश्चित सामानों पर सीमा शुल्क में कटौती प्रमुख हैं। रपट के मुताबिक घरेलू सामान का औसत स्थानीयकरण स्तर 30 से 40 प्रतिशत के आसपास है। फिक्की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड व्हाइट गुड्स मैन्यूफैक्चरिंग समिति के अध्यक्ष सोम मित्तल ने कहा,हमारे पास मजबूत विनिर्माण के लिए बढिया अवसर है। हालांकि इसे वास्तविकता में बदलने के लिए इन सुझावों को तेजी से लागू करना होगा।

Headlines