businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा चीन के बाजार से 19,529 वाहनों को वापस लेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 toyota 19 529 vehicles withdraw from the chinese market 36059बीजिंग। टोयोटा मोटर (चाइना) इन्वेस्टमेंट कंपनी ने चीन में कुछ आयातित लेक्सस वाहनों के कलपुर्जों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है।

यह रिकॉल शुक्रवार से शुरू होगा।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारेनटाइन की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इसके तहत सात जुलाई, 2015 से पांच अप्रैल, 2016 के बीच निर्मित 19,529 वाहनों को बाजार से लिया जाएगा।

बयान के मुताबिक, इन वाहनों में प्रोग्राम से नियंत्रित एग्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन वॉल्वों में गड़बड़ी है, जिससे इंजन बंद हो सकता है।

टोयोटा ने इन प्रोग्राम की नि:शुल्क जांच कर दुरुस्त करने का वादा किया है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)