businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2021 की तीसरी तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में आवास बिक्री में 113 फीसदी की वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 top 7 cities see 113 percent rise in housing sales in q3 2021 new launches up 98 percent report 492123मुंबइ। एनारॉक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि 2021 की तीसरी तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में आवास की बिक्री में सालाना आधार पर 113 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि में मुंबई महानगरीय क्षेत्र में कुल बिक्री का 33 प्रतिशत का हिस्सा है, इसके बाद एनसीआर में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह शीर्ष 7 शहरों में सालाना 98 प्रतिशत की वृद्धि हुई-तीसरी तिमाही 2020 में लगभग 32,530 इकाइयों से तीसरी तिमाही 2021 में लगभग 64,560 इकाइयों तक।

दिलचस्प बात यह है कि मिड-सेगमेंट (40-80 लाख रुपये की कीमत वाले घर) और प्रीमियम होम (80 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत) क्रमश: 41 प्रतिशत और 25 प्रतिशत शेयरों के साथ नई आपूर्ति पर हावी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किफायती आवास खंड (इकाइयों की कीमत (40 लाख रुपये) में इसकी आपूर्ति हिस्सेदारी घटकर 24 फीसदी रह गई है।

औसत संपत्ति की कीमतों में शीर्ष 7 शहरों में 3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई ।

एनारोक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ''आईटी/आईटीईएस टॉप 7 शहरों में हाउसिंग डिमांड को लगातार बढ़ा रहा है।''

एमएमआर ने अपने बिना बिके स्टॉक में साल-दर-साल 8 प्रतिशत की प्रभावशाली कमी के साथ खुद को प्रतिष्ठित किया। तीसरी तिमाही 2021 के अंत तक इस क्षेत्र में अनसोल्ड इन्वेंट्री 1.92 लाख यूनिट है। एनसीआर में सालाना 3 फीसदी की गिरावट देखी गई। (आईएएनएस)

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]