businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया के 30ड्रीमलाइनर पायलटों का इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 thirty pilots of dreamliner aircrafts of air india resignनई दिल्ली। एयर इंडिया से 30 ड्रीमलाइनर पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वरिष्ठ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पायलटों ने एयर इंडिया से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन ड्रीमलाइनर पायलटों ने इस्तीफा दिया है वो सभी सीनियर कॉ-पायलट हैं और उन्हें 4 हजार घंटे की औसत उडान का अनुभव है।

रिपोर्ट का कहना है कि तीन साल पहले इन पायलटों के प्रशिक्षण में 15 करोड रूपए खर्च किए गए थे। रिपोर्ट का कहना है कि ये पायलट बिना किसी सिक्युरिटी बॉन्ड और अनुबंधातम्क दायित्व के अपनी नौकरी छो़डने के लिए स्वतंत्र थे।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन पायलटों के पास जितना अनुभव है उससे आधे के अनुभव में किसी भी प्राइवेट एयरलाइंस में कैप्टन बना जा सकता है। रिपोर्ट का कहना है कि इन बोइंग ड्रीमलाइनर पायलटों के इस्तीफा देने से एयर इंडिया में खलबली मच गई है और कंपनी के सामने मानव संसाधन की चुनौती खडी हो गई है।