businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 87 अंक फिसलकर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the stock market remained very volatile the sensex slipped 87 points 472812मुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ और सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 86.95 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 49,771.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.60 अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,736.40 पर ठहरा। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दवाब रहा जबकि रियल्टी, आईटी और हेल्थकेयर में खूबर लिवाली रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,281.02 तक फिसला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,736.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,597.85 तक लुढ़का, जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,763.90 रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 19 में गिरावट रही।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 198.92 अंकों यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 20,243.42 पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 148.75 अंक यानी 0.73 फीसदी बढ़त के साथ 20,619.29 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (2.38 फीसदी), टीसीएस (2.17 फीसदी), सनफार्मा (2.07 फीसदी), इन्फोसिस (1.87 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.75 फीसदी)शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (4.33 फीसदी), पावरग्रिड (2.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.23 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.55 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.38 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 12 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सात सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.86 फीसदी), आईटी (1.73 फीसदी), एफएमसीजी (1.59 फीसदी), टेक (1.43 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (1.51 फीसदी), वित्त (1.01 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.68 फीसदी), ऊर्जा (1.43 फीसदी) और टेलीकॉम (0.41 फीसदी) शामिल रहे। (आईएएनएस)


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]