businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का स्टेटस 27 जनवरी को पता चलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the status of the two day nationwide bank strike will be known on january 27 539904चेन्नई| बैंक यूनियनों द्वारा घोषित दो दिवसीय हड़ताल के स्टेटस का पता 27 जनवरी को तब चलेगा जब यूनियन और प्रबंधन के बीच एक और दौर की सुलह बैठक होगी। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, "30 व 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है। मंगलवार को मुंबई में उप मुख्य श्रम आयुक्त की सुलह बैठक में हमारी मांगों के समाधान का कोई ठोस आश्वासन नहीं निकला। दूसरी ओर, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने कहा कि वह 15 दिनों के भीतर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है।"

उनके अनुसार, सुलह बैठक का अगला दौर 27 जनवरी को होगा और इस तरह हड़ताल का आह्वान जारी है।

यदि हड़ताल होती है तो यह 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से पहले होगी।

यूएफबीयू कई बैंक यूनियनों का एक समूह है, जिन्होंने पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।

हड़ताल निम्नलिखित मांगों- पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, अवशिष्ट मुद्दे, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को खत्म करना, वेतन संशोधन के लिए मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती को लेकर है।

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]