businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर से पैदा हुए करीब 1.80 लाख रोजगार : केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the electronics manufacturing cluster has generated approximately 180 lakh jobs centre 776499नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी 2.0) देश के 10 राज्यों में स्थित हैं। इन परियोजनाओं में 1,46,846 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है और इनसे लगभग 1.80 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। यह जानकारी सरकार की ओर से बुधवार को दी गई।  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में बताया कि अब तक 11 ईएमसी परियोजनाओं और 2 कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। ये सभी परियोजनाएं 4,399.68 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई हैं, जिनकी कुल परियोजना लागत 5,226.49 करोड़ रुपए है। इसमें से 2,492.74 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता के रूप में शामिल है। इसके अलावा, ईएमसी 2.0 योजना के तहत हर क्लस्टर में बिकने या किराए पर देने योग्य कुल क्षेत्र का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा रेडी बिल्ट फैक्ट्री (आरबीएफ) शेड के लिए रखा गया है। मंजूर किए गए ईएमसी 2.0 पार्कों के अंतर्गत बनाए जा रहे रेडी बिल्ट फैक्ट्री शेड इस समय निर्माण के अलग-अलग चरणों में हैं। 
मंत्री ने बताया कि स्वीकृत ईएमसी में 123 भूमि आवंटियों (निर्माताओं) से अब तक 1,13,000 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता मिल चुकी है। इनमें से 9 यूनिट्स ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जिन्होंने 12,569.69 करोड़ रुपए का निवेश किया है और इससे 13,680 लोगों को रोजगार मिला है। ईएमसी 2.0 योजना का एक स्वतंत्र प्रभाव मूल्यांकन एमएसएमई मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम संस्थान द्वारा किया गया। 
मंत्री ने कहा कि मूल्यांकन में बताया गया कि इस योजना से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है, सप्लाई चेन बेहतर हुई है, रेडी बिल्ट फैक्ट्री और प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं, सस्ती और बेहतर लॉजिस्टिक्स मिली है और बड़ी संख्या में सीधे और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए हैं। साथ ही, क्लस्टर में काम करने वाले लोगों के कौशल विकास में भी सुधार हुआ है। 
सरकार ने अप्रैल 2020 में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी 2.0) योजना की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जो ग्रीनफील्ड यानी नई जगह और ब्राउनफील्ड यानी मौजूदा जगह, दोनों तरह के कलस्टरों को फंड देकर विश्व स्तर की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सुविधा तैयार करती है। -आईएएनएस

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]