businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च 2025 में आठ कोर उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the combined index of eight core industries registered a growth of 38 percent in march 2025 717084नई दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 में आठ कोर उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
 
इस वर्ष मार्च में सीमेंट, उर्वरक, स्टील, बिजली, कोयला और रिफाइनरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
आठ कोर उद्योग 'औद्योगिक उत्पादन सूचकांक' (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भार का 40.27 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं और समग्र औद्योगिक विकास के सूचक हैं।
दिसंबर 2024 के लिए आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को संशोधित कर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है।
वित्त वर्ष 2025 में (अप्रैल 2024-मार्च 2025) तक आईसीआई की संचयी वृद्धि दर अब पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.4 प्रतिशत है।
इस वर्ष मार्च में उर्वरक उत्पादन में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 8.8 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई, क्योंकि बेहतर मानसून और किसानों के लिए उच्च एमएसपी आय के साथ कृषि क्षेत्र ने विकास की गति पकड़ी।
उर्वरकों के लिए संचयी सूचकांक अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.9 प्रतिशत बढ़ा।
निर्माण गतिविधि में वृद्धि और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश के कारण मार्च में स्टील उत्पादन में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से मार्च के लिए इस्पात उत्पादन में वृद्धि अब पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.7 प्रतिशत है।
सीमेंट उत्पादन ने मार्च में 11.6 प्रतिशत की मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की, जबकि अप्रैल से मार्च के दौरान इसकी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.3 प्रतिशत रही।
इस साल मार्च में बिजली उत्पादन में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच इसकी संचयी वृद्धि 5.1 प्रतिशत रही।
पिछले साल के इसी महीने की तुलना में मार्च में कोयला उत्पादन में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.1 प्रतिशत बढ़ा।
पिछले साल के इसी महीने की तुलना में मार्च में प्राकृतिक गैस उत्पादन में 12.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों में इस महीने के दौरान 0.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
--आईएएनएस 

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]