businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र सरकार ने 3 कोयला ब्लॉक्स की नीलामी पूरी की, 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the central government has completed the auction of three coal blocks with investments expected to exceed ₹7000 crore 770896नई दिल्ली । कोयला मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने झारखंड और ओडिशा में 3 कोयला ब्लॉक्स की नीलामी को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसमें 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होने की संभावना है।  
सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 13वें दौर के अंतर्गत तीन कोयला ब्लॉकों की नीलामी की है। मंत्रालय ने 21 अगस्त, 2025 को वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी का 13वां दौर शुरू किया था।
इसके बाद, 20 नवंबर से 25 नवंबर, 2025 तक अग्रिम नीलामी आयोजित की गईं, जिसके दौरान तीन पूर्ण रूप से अन्वेषित कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई। इन ब्लॉकों में कुल मिलाकर लगभग 3,306.58 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार है, जिसकी पीक रेटेड क्षमता – (पीआरसी) 49 एमटीपीए है।
बयान में आगे कहा कि इन तीनों ब्लॉकों से लगभग 4,620.69 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा और लगभग 7,350 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित होगा और 66,248 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से, कुल 136 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है, जिनकी उत्पादन क्षमता 325.04 मिलियन टन प्रति वर्ष है। चालू होने के बाद, ये ब्लॉक घरेलू कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे और कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के देश के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे।
इन कोयला ब्लॉकों से सामूहिक रूप से 43,330 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने, 48,756 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आने और कोयला-उत्पादक क्षेत्रों में 4,39,447 रोजगार के अवसरों पैदा होने का अनुमान है।
सरकारी बयान में कहा गया कि ये उपलब्धियां कोयला क्षेत्र को आर्थिक विकास के एक प्रमुख चालक के रूप में बदलने के लिए कोयला मंत्रालय की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं। मंत्रालय देश की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करते हुए, आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देते हुए और रोजगार के सृजन के साथ एक मजबूत, अधिक लचीले और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा है।
--आईएएनएस
 

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]