businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यह कंपनी भारत में बेचेगी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla motors unveils electric car model 3 and to be launched in india soon 25615सैन जोश। महंगी इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स जल्द ही भारत में भी अपनी गाडियों की बिक्री शुरू करने जा रही है। टेस्ला मोटर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने सस्ते मॉडलों की बिक्री शुरू करने वाली है जिनकी कीमत 35,000 डॉलर से शुरू होती है।
टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क ने ट्वीट कर कहा, टेस्ला कुछ और देशों में अपनी मॉडल 3 कार की ब्रिकी शुरू करने जा रही है। इमें भारत, ब्राजील, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। गुरुवार को इस मॉडल के प्रोटोटाइप का अनावरण करते हुए मस्क ने कहा कि इस मॉडल की कार का उत्पादन 2017 से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार 60 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड सकती है और एक बार चार्ज करने पर यह गाडी 345 किलोमीटर चलेगी। ज्ञातव्य है कि पिछले साल 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स के सिलिकन वैली स्थित कारखाने का दौरा किया था और कंपनी से बिजली उत्पादन की अगली पीढी के बारे में चर्चा की थी।