टेक महिंद्रा अमेरिकी हेल्थकेयर कंपनी का करेगी अधिग्रहण
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2017 | 

मुंबई । सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को अमेरिकी हेल्थकेयर आईटी कंसलटिंग कंपनी सीजेएस सोल्यूशंस ग्रुप एलएलसी के अधिग्रहण की घोषणा की, ताकि इस डोमेन में अपनी स्थिति मजबूत कर सके।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हम कंपनी की 84.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 8.95 करोड़ डॉलर (597 करोड़ रुपये) का अग्रिम भुगतान करेंगे और बाकी की 15.3 फीसदी हिस्सेदारी का अगले तीन सालों में अधिग्रहण किया जाएगा।’’
फ्लोरिडा की जैकस्नोविले स्थित कंपनी सीजेएस का बाजार मूल्य 1.10 करोड़ डॉलर है और साल 2016 के सितंबर में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान कंपनी का राजस्व 11.4 करोड़ डॉलर था।
सीजेएस सोल्लूशंस चिकित्सकों, अस्पतालों, सहायक सुविधाओं, क्लीनिक, सरकारी स्वास्थ्य निकायों और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए काम करती है।
(आईएएनएस)
[@ यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय]
[@ Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां]
[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]