टीसीएस करेगी 55,000 नए पेशेवरों की भर्ती
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2014 | 

बेंगलुरू। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) निष्पादन आधारित कार्यबल पुनर्गठन में लगी है, लेकिन यह "छंटनी" नहीं है और कंपनी चालू वित्त वर्ष में 55,000 नए पेशेवरों की भर्ती का लक्ष्य पार कर सकती है। टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष व वैश्विक मानव संसाधन प्रमुख अजयेन्द्र मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया, "यह एक विशेष प्रक्रिया नहीं है। यह एक सतत प्रक्रिया है।" मुखर्जी का बयान उन रपटों के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि टीसीएस अपने कार्यबल का निष्पादन के आधार पर पुनर्गठन कर रही है जिससे कुछ कर्मचारियों को कंपनी छोडने के लिए कहा जा सकता है।