businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका में TCS पर 94 करोड डॉलर जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tcs slapped with penalty of 94 cr dollars for software theft 29510मुंबई। भारत की शीर्ष आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) पर अमेरिका में कथित तौर पर सॉफ्टवेयर की जानकारी चुराने के जुर्म में 94 करोड डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। अमेरिका की विस्कांसिन की पश्चिमी जिले की संघीय अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले में 70 करोड डॉलर का दंडात्मक हर्जाना भी शामिल है।

साथ ही कंपनी और उसकी अमेरिकी इकाई टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प को एपिक सिस्टम कॉर्प को उसके हेल्थकेयर से जुडी सॉफ्टवेयर से छेडछाड के जुर्म में 24 करोड डॉलर का हर्जाना चुकाने को कहा है।

टीसीएस के मुंबई के एक अधिकारी ने कहा है कि कंपनी इससे जुडे सवालों के जवाब जल्द देगी। अमेरिकी कंपनी का कहना है कि टीसीएस ने उसके सॉफ्टवेयर और उससे जुडे दस्तावेजों से उसके फीचर्स की जानकारी चुराई और एक प्रतिद्वंद्वी सॉफ्टवेयर को विकसित किया। (आईएएनएस)