businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा ट्रस्ट-गूगल इंडिया ने मोबिक्विक से मिलाया हाथ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata trusts google india tie up with mobikwik to expand digital literacy 151962नई दिल्ली। ग्रामीण इलाकों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और कैशलेस भुगतान की सुविधा मुहैया कराने के लिए टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया ने मोबिक्विक के साथ हाथ मिलाया है।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह साझेदारी ‘इंटरनेट साथी’ अभियान को बढ़ावा देगा, जो टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया का संयुक्त पहल है, जिसका लक्ष्य 20 करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाना है।

बयान में कहा गया कि अभियान की प्रायोगिक योजना बुधवार से राजस्थान और आंध्र प्रदेश में शुरू होगी।

टाटा ट्रस्ट के प्रोजेक्ट निदेशक रमन कल्याण कृष्णन का कहना है, ‘‘डिजिटल इंडिया पहल और टाटा ट्रस्ट की डिजिटल रणनीति के हिस्से के तौर पर हमारा लक्ष्य डिजिटल नवाचार पर ध्यान देने के साथ ही समुदायों के लिए बड़े स्तर पर राजस्व का सतत अवसर पैदा करना है।’’

टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया ने इंटरनेट साथी कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य इंटरनेट तक पहुंच और उसके फायदों के लिए लैंगिक बाधा को दूर करना है।
(आईएएनएस)

[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]


[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]


[@ बेफिक्रे का गीत ‘यू एण्ड मी’ लांच, खिसका टॉप, फोटो वायरल]