businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिटेन: टाटा स्टील में 1200 कामगारों की छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel to retrench 1200 employees in two british plantsनई दिल्ली। टाटा स्टील ने ब्रिटेन के स्कनथॉर्प और लैंकशर में अपने प्लांटों में 1,200 नौकरियां कम करने की घोषणा की है। 900 नौकरियां स्कनथॉर्प प्लांट में कम होंगी जबकि 270 नौकरियां स्कॉटलैंड के लैंकशर में जाएंगी।

ब्रिटेन में स्टील सेक्टर में नौकरियों में कटौतियां हो रही हैं। स्टील उद्योग से जुडे लोगों का कहना है कि चीन से सस्ते आयात के चलते स्टील के दाम गिर रहे हैं। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ब्रिटेन यात्रा के दौरान ये मुद्दा उठाएंगे।

दामों में कटौती और पाउंड के मुक़ाबले गिरते रूपए के चलते भारतीय कंपनी टाटा स्टील ब्रिटेन में नौकरियों में कटौती कर रही है। स्कनथॉर्प में टाटा स्टील के प्लांट में चार हजार लोग काम करते हैं। ये ब्रिटेन के सबसे बडे स्टील प्लांटों में से एक है।

1970 के दशक में ब्रिटेन में स्टील सेक्टर में लगभग दो लाख लोग काम करते थे, लेकिन अब ये संख्या तीस हजार से भी कम है। कर्मचारी यूनियनों का कहना है कि इनमें से भी हर छठी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।