टाटा स्टील का मुनाफा बढक़र 1135.92 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2018 | 

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान टाटा स्टील का मुनाफा बढक़र 1,135.92 करोड़ रुपये हो गया, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 231.90 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कर चुकाने के बाद का मुनाफा बढक़र 1,143.88 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 272.65 करोड़ रुपये था।
इस्पात उत्पादक ने यह भी बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 33,446.6 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 29,024.69 करोड़ रुपये थी।
इस्पात निर्माता ने बताया कि इस दौरान कंपनी के भारतीय और यूरोपीय दोनों परिचलान के राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई है।
(आईएएनएस)
[@ प्रात: जगते ही हथेलियों के दर्शन क्यों!]
[@ जानिए कैसे बढाएं याददाश्त ]
[@ कुछ बातें छिपाएं अपने Boyfriend से]