टाटा टियागो लॉन्च, कीमत 3.20 लाख रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2016 | 

मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टियागो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर
दिया है। गौरतलब है कि टाटा ने अपनी इस कार का नाम पहले जीका रखा था लेकिन
जीका वायरस के कारण टाटा ने अपनी इस कार का नाम बदलकर टियागो कर दिया। टाटा
की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.20 लाख रूपए से शुरू है। टाटा ने अपनी कार
टियागो को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। टाटा की यह
कार हैचबैक है। ज्ञातव्य है कि टाटा की इस कार को पिछले साल दिसंबर में
अनव्हील किया गया था।
इसके बाद टाटा ने इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016
में भी शोकेस किया था। टाटा टियागो के डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का 3
सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन लगा है। जबकि पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का
रेवोट्रॉन इंजन लगा है। दोनों ही इंजन के साथ स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल
गियर बॉक्स लगा है। साथ ही टियागो में एबीएस, ईबीडी और कॉर्नर स्टेब्लिटी
कंट्रोल और केबिन में 8 स्पीकर वाला हारमन का कनेक्ट-नेक्सट इंफोटेंमेंट
सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौलूद हैं। इसके साथ ही इसमें सिटी और ईको ड्राइव
मोड भी दिया गया है।