businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स को मिस्त्री, वाडिया को हटाने का नोटिस

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata motors gets notice for removal of mistry wadia 120830मुंबई । टाटा मोटर्स ने शुक्रवार शेयर बाजार को सूचित किया कि उसे चेयरमैन साइरस मिस्त्री और स्वंतत्र निदेशक नुसली वाडिया को निदेशक मंडल से हटाने के लिए 26 प्रतिशत मतदाधिकार का प्रतिनिधित्व करने वाले शेयरधारकों से नोटिस मिला है।

कंपनी इन दोनों में से किसी के भी जवाब के आधार पर शेयरधारकों की आमसभा की एक असाधारण बैठक बुला सकती है।

टाटा संस ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 169 के तहत विशेष नोटिस जारी कर साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाने के मुद्दे पर विचार के लिए शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाई है।

टीसीएस ने मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाकर उनकी जगह इशात हुसैन को तत्काल प्रभाव से कंपनी के निदेशक मंडल का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया था।

टाटा संस ने पिछले महीने मिस्त्री को यह कहते हुए हटा दिया था कि उन्होंने विभिन्न कारणों से बोर्ड का विश्वास खो दिया है।(आईएएनएस)