टाटा मोटर्स ने बोलीविया में उतारे वाणिज्यिक वाहन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2016 | 

सांताक्रूज (बोलीविया)। भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बोलीविया के बाजार में अपने वाणिज्यिक वाहन उतारने की घोषणा की और इसके लिए उसने स्थानीय वितरक बोलीवियन ऑटो मेकर्स से समझौता किया है।
टाटा मोट्र्स के वाणिज्यिक वाहनों के प्रमुख (अंतर्राष्ट्रीय कारोबार) रुद्रप्रताप मैत्रा ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम टाटा मोटर्स में हमारे ग्राहकों को अच्छी तरह से समझते हैं और आज हमने अपनी श्रेणी के अग्रणी उत्पादों को लांच किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों के लिए उपयुक्त हैं, इनमें बेहतर भार ले जाने की क्षमता है, और इसे ज्यादा से ज्यादा चलाने के लिए बनाया गया है।’’
कंपनी के मुताबिक, वह बोलीविया के बाजार में तीन वाणिज्यिक वाहनों को उतार रही है, जिसमें टाटा सुपरएस पेट्रोल, टाटा जेनन पेट्रोल और टाटा एलपीटी 613 ट्रक शामिल हैं।
बोलीविया के अलावा, टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों को अन्य दक्षिण अमेरिकी बाजारों चिली और इक्वाडोर में भी बेचा जाता है। (आईएएनएस)