स्विग्गी ने विदेशी कंपनियों से जुटाया 10 करोड़ डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2018 | 

नई दिल्ली। फूड ऑर्डर व डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विग्गी ने गुरुवार को कहा कि इसने सीरीज एफ कोष में वैश्विक कारोबारी नेस्पर्स व मिटुआन-डियानपिंग से 10 करोड़ डॉलर जुटाया है।
स्विग्गी ने अपने बयान में कहा, ‘‘इंटरनेट व मनोरंजन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी समूह नेस्पर्स के अलावा इस सीरीज में नये निवेशक चीन का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स सेवा मंच मिटुआन-डियानपिंग भी शामिल है।’’
बाजार में आपूर्ति की मौजूदा कमी की समस्या हल करने की लंबी अवधि की रणनीति के तौर पर स्विग्गी अपनी नई आपूर्ति कारोबार में भी निवेश करेगा।
स्विग्गी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘इस कोष से हम आगे ग्राहकों के उत्कृष्ट अनुभव को महत्व देते हुए अलग-अलग की पेशकशों, इकोस्पेस में व्हाइट स्पेस को भरने व अपने प्रौद्योगिकी के विकास पर निवेश करेंगे।’’
(आईएएनएस)
[@ यह संकेत बताते है आने वाला है बुरा समय, ऐसे पहचाने]
[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]