businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुजुकी का गुजरात संयंत्र 2017 में होगा चालू

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 suzuki gujarat plant to start operations in 2017 41179टोक्यो। मारुति सुजुकी की प्रमोटर कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन ने यहां मंगलवार को कहा कि उसका गुजरात कार संयंत्र अगले साल से काम करना शुरू कर देगा। इस संयंत्र पर कुल 18,500 करोड़ रुपये निवेश होने का अनुमान है।

सुजुकी मोटर कारपोरेशन के अध्यक्ष ओसामू सुजुकी ने यहां भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘योजना के मुताबिक संचालन 2017 में शुरू होगा।’’

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी में सुजुकी मोटर की 56 फीसदी हिस्सेदारी है।

गुजरात संयंत्र मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वाहनों और पुर्जों की आपूर्ति करेगा। प्रथम चरण में संयंत्र में सालाना ढाई लाख वाहनों के उत्पादन की क्षमता होगी।

भारतीय इकाई के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सुजुकी ने कहा, ‘‘जहां तक मारुति सुजुकी की बात है, प्रदर्शन काफी सुधर रहा है। मुझे विश्वास है कि भारत के लोग मारुति सुजुकी को पसंद करते हैं, इसलिए मुझे पूरी संतुष्टि है।’’ (IANS)