चीनी 40 के पार,अब जमाखोरों पर शिकंजा!
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीनी का खुदरा भाव 40 रूपये किलो पर पहुंच
जाने के बाद राज्य सरकारों को जमाखोरी रोकने तथा बढती कीमत पर अंकुश लगाने
के लिए चीनी व्यापारियों के लिए भंडार सीमा तय करने को कहा है। आवश्यक
वस्तु अधिनियम के तहत भंडार रखने की सीमा तय की जा रही है।
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा,राज्य सरकारों से एहतियाती उपायों के
तहत जमाखोरी रोकने के लिए भंडार सीमा लगाने को कहा है। खुदरा बाजारों में
चीनी की कीमत अक्टूबर 2015 से बढ रही है। इसका कारण विपणन वर्ष 2015-16
(अक्टूबर-सितंबर) में उत्पादन कम होकर 2.56 करोड टन रहने का अनुमान है,
जबकि पिछले साल यह 2.83 करोड टन था।
इस महीने की शुरूआत में चीनी की कीमत 40 रूपये किलो के ऊपर पहुंच गई जबकि
पिछले वर्ष अक्टूबर में यह 30 रूपये किलो थी। सरकारी आंकडों के अनुसार
फिलहाल कीमत 44 रूपये किलो है। रिकार्ड उत्पादन तथा पिछले वर्ष के बचे
भंडार के कारण 2014-15 में चीनी की कीमतों में गिरावट आई थी। हालांकि कम
उत्पादन की आशंका तथा सरकार का 2015-16 में 32 लाख टन चीनी के निर्यात की
अनिवार्यता से कीमतों में तेजी आई है।