चीनी निर्यात सीजन के आखिर तक 60 लाख टन होने की उम्मीद : नाइकनवरे
Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2020 | 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की कठिनाइयों के बावजूद भारत ने चालू शुगर सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) बीते महीने अगस्त तक 55 लाख टन चीनी का निर्यात किया है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। यह जानकारी सोमवार को सहकारी चीनी कारखानों के संगठन के एक अधिकारी ने दी।
नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज (एनएफसीएसएफ) के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने आईएएनएस को बताया कि अगस्त महीने तक देश से 55 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है और चालू सीजन के आखिर तक 58-60 लाख टन चीनी देश के बाजार जाने की उम्मीद है।
चालू शुगर सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में अधिकतम स्वीकार्य निर्यात परिमाण (एमएईक्यू) के तहत कुल 60 लाख टन चीनी के निर्यात का कोटा तय किया गया है, जिस पर सरकार निर्यात करने वाली चीनी मिलों को 10,448 रुपये प्रति टन की दर से सब्सिडी देती है। यह स्कीम सीजन के आखिर में 30 सितंबर को समाप्त हो रही है।
नाइकनवरे ने कहा कि उम्मीद है कि सीजन के आखिर तक एमएईक्यू स्कीम के तहत तय कोटा 60 लाख टन तक चीनी निर्यात हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत ने चालू सीजन में ईरान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सूडान, सोमालिया, चीन, श्रीलंका, जॉर्डन, यमन, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को चीनी निर्यात किया है।
बतादें कि कोरोना काल में भारत से कृषि आधारित जिन उत्पादों का निर्यात सबसे ज्यादा हुआ है उनमें चावल और चीनी प्रमुख हैं।
एनएफसीएसएफ के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस साल रिकॉर्ड 55 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है और सीजन के आखिर तक एक नया रिकॉर्ड बनेगा। इससे पहले वर्ष 2007-08 में भारत ने रिकॉर्ड 49 लाख चीनी निर्यात किया था।
एनएफसीएसएफ के अनुसार, चालू सीजन 2019-20 में देश में चीनी का उत्पादन 273 लाख टन है, जबकि पिछले साल का बकाया स्टॉक 145 लाख टन था। इस प्रकार चीनी कुल आपूर्ति 2019-20 में 418 टन रही, जबकि घरेलू खपत 250 लाख टन और निर्यात 60 लाख टन होने का अनुमान है। इस प्रकार, अगले सीजन के लिए 108 लाख टन चीनी का बचा हुआ स्टॉक रह जाएगा।
देश मंे इस साल गन्ने का रकबा 52.38 लाख हेक्टेयर है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 1.30 फीसदी ज्यादा है और मानूसन बेहतर रहने से फसल अच्छी है, जिससे अच्छी रिकवरी आने और चीनी के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। नाइकनवरे ने बताया कि अगले सीजन 2020-21 में चीनी का उत्पादन करीब 310 लाख टन रह सकता है। (आईएएनएस)
[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात
]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]