केरोसिन पर12,एलपीजी पर18 रूपए सब्सिडी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2015 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केरोसिन पर 12 रूपये प्रति लीटर और रसोई गैस (एलपीजी) पर 18 रूपये प्रति किलो सब्सिडी तय कर दी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को यह जानकारी लोकसभा को दी।
उन्होंने कहा कि सरकार केरोसिन की वास्तविक लागत और राशन मूल्य के अंतर की भरपाई के लिए 12 रूपये प्रति लीटर देगी। बाकी के 2.95 रूपये की भरपाई तेल उत्पादक कंपनियों को करनी होगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत रसोई गैस के लिए 18 रूपये प्रति किलो का अनुदान तय किया है।
अनुदानिप्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत 417.82 रूपये है। हर सिलेंडर पर लागत से कम वसूली 167.18 रूपये है। इस पूरे घाटे को सरकार वहन करेगी। (आईएएनएस)