मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 151.97 अंकों की मजबूती के साथ 35,650.41 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,681.75 पर कारोबार करते देखे गए।[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]
[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]