businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गिरे, सेंसेक्स 72 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stocks plummet sensex down by 72 points 25631 मुंबई। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.22 अंकों की गिरावट के साथ 25,269.64 पर और निफ्टी 25.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,713.05 पर बंद हुआ।
 सेंसेक्स सुबह 40.16 अंकों की गिरावट के साथ 25,301.70 पर खुला और 72.22 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 25,269.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,354.94 के ऊपरी और 25,119.35 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। भेल (2.77 फीसदी), आईटीसी (2.42 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (1.82 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.12 फीसदी) और एनटीपीसी (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (4.46 फीसदी), ओएनजीसी (2.79 फीसदी), गेल (2.44 फीसदी), टीसीएस (2.41 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (2.00 फीसदी)।
निफ्टी सुबह 20.35 अंकों की कमजोरी के साथ 7,718.05 पर खुला और 25.35 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 7,713.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,740.15 के ऊपरी और 7,666.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी का रूख रहा। मिडकैप 23.37 अंकों तेजी के साथ 10,642.32 पर और स्मॉलकैप 98.16 अंकों की तेजी के साथ 10,639.84 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। रियल्टी (2.97 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.24 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.01 फीसदी), बिजली (0.77 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.70 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.40 फीसदी), तेल एवं गैस (1.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी), ऊर्जा (1.12 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.01 फीसदी)। (आईएएनएस)